एक लाख का निवेश बना एक करोड़, टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने दिया जोरदार रिटर्न

0
219

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म में इसके निवेशकों ने बंपर मुनाफा कमाया है. टाटा ग्रुप की ये कंपनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. पिछले कुछ साल में TCS के शेयरों ने 118 रुपये से 3100 रुपये का शानदार सफर तय किया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 2500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इस अवधि में TCS ने दो बार बोनस भी बांटे हैं. बोनस शेयरों (Bonus Share) के चलते लॉन्ग टर्म में निवेशकों की निवेश राशि में जोरदार इजाफा हुआ है.

एक लाख का निवेश बना एक करोड़

20 फरवरी 2009 को TCS के शेयर बीएसई पर 118.49 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. अगर किसी व्यक्ति ने 20 फरवरी 2020 को TCS के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उसे 843 शेयर मिलते. कंपनी ने उसी साल यानी 2009 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर दिए थे. इसके बाद TCS ने 2018 में 1:1 रेश्यो पर बोनस शेयर बांटे थे. इस तरह बोनस शेयरों को मिलाकर कुल शेयरों की संख्या 3372 हो गई होती. TCS के शेयर गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 को बीएसई पर 3189.85 रुपये पर क्लोज हुए थे. ऐसे में इन स्टॉक्स की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 1.07 करोड़ रुपये हो गई होती.

10 साल में कितना रिटर्न?

पिछले 10 साल में भी TCS के स्टॉक ने जोरदार रिटर्न दिया है. 26 अप्रैल 2013 को इसके शेयर बीएसई पर 684.10 रुपये पर थे. अगर किसी ने इस दिन कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उसे 146 शेयर मिले होते और 2018 में मिले बोनस शेयर को मिलाकर इनकी संख्या 292 हो गई होती.

आज के समय में इन शेयरों की कुल वैल्यू 9.33 लाख रुपये हो गई होती. हालांकि, पिछले पांच दिनों में TCS के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक महीने में ये मामूली 0.22 फीसदी चढ़ा है. छह महीने में TCS के स्टॉक में दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है. हालांकि, पिछले एक साल में ये 9.53 फीसदी टूटा है.

नए सीईओ के हाथों में होगी कमान

TCS में अगले कुछ महीने में बड़ा फेरबदल होने वाला है. कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन अपने पद से पिछले महीने ही इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह के कीर्तिवासन को अगला सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. एक जून 2023 को के कीर्तिवासन TCS की कमान संभाल लेंगे. TCS ने 2022-23 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 14.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया है और इसका मुनाफा 11,392 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10,846 करोड़ रुपये रहा था.