पूर्व IAS अनिल टुटेजा की बढ़ी रिमांड, 6 मई तक रहेंगे ईडी की हिरासत में,अनवर ढेबर की जमानत याचिका हुई खारिज

0
63

रायपुर। शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां ढेबर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया. वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील की दलिलों का अभियोजन पक्ष ने जमकर विरोध किया. अंततः कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील को स्वीकार करते हुए अनवर ढेबर की याचिका को खारिज किया.
कोर्ट के फैसले के बाद ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है. ईडी ने रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां उनकी रिमांड बढ़ाई गई.