Narendra Modi

.RO NO...12879/18

Maruti Fronx खरीदने का प्लान? 5 आसान प्वाइंट्स में समझें कैसी है मारुति फ्रोंक्स

0
640

नई दिल्ली। मारुति फ्रोंक्स इस समय काफी चर्चा में है। बहुत से लोग इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। क्योंकि यहां आपको बताने जा रहे हैं इस गाड़ी से जुड़े उन 5 प्वाइंट्स के बारे में जिसे खरीदने के पहले जरूर जानना चाहिए।

इंजन
Maruti Suzuki Fronx दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार को एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 89bhp की शक्ति और 113Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं दूसरी ओर ये 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। ये इंजन 99bhp की पावर और 147Nm की टॉर्क जेनरेट करती है।

फीचर्स
मारुति फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, OAT, वॉयस असिस्टेंस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, Suzuki कनेक्टेड कार फीचर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर AC वेंट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कलर्ड MID के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और भी बहुत कुछ फीचर्स के तौर पर ऑफर किए जाते हैं।

सेफ्टी फीचर्स
Fronx की सुरक्षा किट में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं। कंपनी फ्रंट के साथ ‘VILOX’ एक्सेसरी पैकेज दे रही है, जिसमें रेड कलर इंसर्ट के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, साइड स्किड प्लेट, फ्रंट और रियर बम्पर पेंटेड गार्निश, रेड इन्सर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग, ओआरवीएम कवर, क्रॉस-कंट्री रेड डैश शामिल हैं। इसके अलावा इसके तहत फ़िनिश सीट कवर, रेड डैश डिज़ाइनर मैट और प्रोटेक्टिव डोर सिल गार्ड जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं।

कीमत
कंपनी ने इसे 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदने के लिए 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी ने इसे सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा जैसे पांच वेरिएंट्स में पेश किया है।

मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी ले सकते हैं ये कार
इस कार को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए केवल ग्राहको को 17,378 रुपये मंथली चार्ज देने होगा। ड्यूल-टोन रंग विकल्प केवल 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन (मैन्युअल और स्वचालित गियरबॉक्स दोनों के साथ) के साथ टॉप-एंड अल्फा ट्रिम पर पेश किए जाते हैं।