Narendra Modi

.RO NO...12879/18

रायपुर के पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के नाम पर होगी सड़क, मुख्यमंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

0
230

 

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामाजिक राजनीतिक धार्मिक क्षेत्र में प्रमुख नाम रह चुके शहर के पूर्व महापौर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष अग्रवाल की पुण्यतिथि के मौके पर रायपुर शहर में खास कार्यक्रम आयोजित है ।

इस दौरान उनकी याद में नगर निगम द्वारा कोटा गुढ़ियारी मार्ग का नामकरण संतोष अग्रवाल मार्ग किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रायपुर में 12:00 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यशपाल गुप्ता करेंगे, वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के तमाम सदस्य शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बारे में कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि संतोष अग्रवाल ने रायपुर शहर के भविष्य को देखते हुए कई परियोजनाओं पर बेहतर काम किए थे। अब मौका उन्हें श्रद्धांजलि देने का है और इसी वजह से उनके नाम पर नगर निगम द्वारा कोटा गुढ़ियारी मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जा रहा है।