बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
अंबिकापुर से रायपुर आ रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां अंबिकापुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शनिवार तड़के सुबह हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।