रायपुर: गर्मी के दिनों में अक्सर आगजनी की घटनाएं होती है. बीते 2 महीने के दौरान राजधानी में आगजनी की लगभग 5 से 6 घटना हो चुकी है. शुक्रवार सुबह लगभग 9:15 बजे मोतीबाग चौक स्थित एक शॉपिंग कांप्लेक्स में अचानक आग लग गई. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर की दुकान और पंजाब नेशनल बैंक और एटीएम में भी आग फैल गई. इसके अलावा कई और दुकानें आग की चपेट में आ गई है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंची. अभी तक आग बुझाने का काम चल रहा है. आगजनी की घटना में कई दुपहिया वाहन के जलने की भी खबर है. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. आग बुझाने का काम लगातार फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम कर रही है. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है. यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग बुझाने के बाद नुकसान का पता चल पाएगा.