दोपहर के बाद छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

0
265
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से प्रदेश में किसी भी जगह मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि बिहार से तमिलनाडु तक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके असर से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

मौसम विभाग ने मुताबिक प्रदेश में इस वक्त उत्तर-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं, क्योंकि राजस्थान में बारिश की वजह से तापमान गिरा है, इसलिए उधर से आने वाली हवाओं की वजह से भी तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।