Advertisement Carousel

जेपी नड्डा का आज छत्तीसगढ़ दौरा, तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

0
53

अंबिकापुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली से प्लेन से दोपहर 12:15 बजे दरिमा स्थित एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से वे सूरजपुर पहुंचेंगे। सूरजपुर में दोपहर दो बजे तक जनसभा में शामिल होने के बाद हेलीकाप्टर से ही वे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दरिमा से प्लेन से वे ओडिसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया है।

Narendra Modi

आज पांच मई को सूरजपुर के अग्रसेन मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा होने जा रही है, यहां से कार्यकर्ताओं को जीत का जो मंत्र मिलेगा, उसे वे हर पोलिंग बूथ तक लेकर जाएंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा एवं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। इस दौरान पार्टीपदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने का आह्वान किया. संजय श्रीवास्तव ने प्रेस व कहा, पहले चरण की चारों सीटों में जिस तरह जनता ने बढ़चढ़कर वोट किया है, वह मोदी की गारंटियों पर जनता का आशीर्वाद है। सात मई को आगामी चरण में सभी सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।