Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

छत्तीसगढ़ वाली वंदे भारत ट्रेन का एक्सीडेंट, मवेशी आए रेल गाड़ी के सामने

0
228

रायपुर । वंदे भारत ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया। दुर्ग- राजनांदगांव के बीच मूडीपार- परमालसा सेक्शन में घटना हुई है। इस सेक्शन में ट्रैक पर मवेशी थे। जिन्हें देखकर चालक ने खूब जोर – जोर से हार्न भी दिया। इससे झुंड के अन्य मवेशी तो हट गए, लेकिन के ट्रैक पर ही रहने के कारण वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।