Narendra Modi

.RO NO...12879/18

रायपुर में हो रही है बॉलीवुड वेब सीरीज की शूटिंग, स्वरा भास्कर की मिसेस फलानी

0
296

रायपुर ।  बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की आगामी वेब सीरीज मिसेज फलानी का मुहूर्त आज छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में किया गया।  मुहूर्त के मौके पर स्वरा भास्कर और फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर के अलावा शहर की कई नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि फिल्म “मिसेज फलानी का मुहूर्त शाट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों संपन्न हुआ।

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने लीग में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, मैं छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह एक बेहद खूबसूरत प्रदेश है और यहां की सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है जो काफी सराहनीय है। मैं उम्मीद करती हूं कि बालीवुड के और भी फिल्‍म मेकर्स देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी आएं और राज्य की खूबसूरती को कैमरे में कैद करेंगे।