Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रायगढ़ : आज होगा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का भव्य शुभारंभ

0
249

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ पहुँचे है. जहाँ वे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। हनुमान चालीसा पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

Narendra Modi

इस अवसर पर आमंत्रित विदेशी एवं अंतराज्यीय कलाकारों का मार्च पास्ट होगा। शाम 4.30 से 5 बजे तक कम्बोडिया विदेशी दल की प्रस्तुति होगी। शाम 5.15 से 7.30 बजे तक अंतर्राज्जीय रामायण मंडलियों के मध्य अरण्यकाण्ड पर आधारित प्रतियोगिता होगी जिसमें उत्तराखंड, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ की टीमें भाग लेंगी। रात्रि 7.30 से 9 बजे तक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार (इंडियन आइडल) सण्मुख प्रिया भजन संध्या की प्रस्तुति देंगी एवं रात्रि 9 से 10.30 बजे तक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार (सारेगामा फेम) शरद शर्मा भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे।