Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

ED वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है CG पुलिस ? IAS की पत्नी ने की थी CM से शिकायत

0
307

रायपुर । छत्तीसगढ़ की पुलिस क्या ED अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इसकी चर्चा प्रदेश में जोरों पर है। दरअसल IAS समीर विश्नोई की पत्नी CM बघेल से शिकायत कर कहा है कि ED के अफसरों से उनके साथ बदसलूकी की है। बीते 11 अक्टूबर को ED ने अफसर के घर पर छापा मारा था। रायपुर की अदालत ने 8 दिनों के लिए विश्नोई को ED की रिमांड पर भेज दिया है।

आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की पत्नी प्रीति विशनोई ने ईडी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की है। अधिकारी की पत्नी ने मुख्यमंत्री को 3 पेज का एक पत्र भेजा है, जिसमें ईडी के खिलाफ गंभीर आरोप है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि ईडी के अधिकारियों ने समीर और उनकी पत्नी को धमकाया। बात नहीं मानने पर जेल में सड़ा देने की धमकी दी गई है और करियर बर्बाद करने की बात कही गई है। ईडी अफसरों ने कहा कि हम जो कह रहे हैं वही बयान दो। कई कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए हैं। सरकारी गवाह बनने दबाव बनाया जा रहा है।