छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक परेशान, नहीं मिली वेतन विसंगति से निजात

0
49

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला और बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षकों को वेतन विसंगतियों से नहीं मिली है निजात। अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के महिला और बाल विकास विभाग के तृतीय वर्ग कार्यपालिक अब भी वेतन विसंगति का दंश झेल रहे हैं।

पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के वक्त से अपने हक़ के लिए हर संभव प्रयासों के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिला था। लेकिन अब न्याय के लिए भटक रहीं छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग पयर्वेक्षक कल्याण संघ कर्मियों को संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उम्मीदें हैं। संघ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती ऋतु परिहार का कहना है कि बीजेपी सरकार से हमारी उम्मीदें ज्यादा हैं, क्योंकि भाजपा का नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और पीएम नरेंद्र मोदी भी महिलाओं को सभी क्षेत्र में आगे लेन का प्रयास भी कर रहे हैं।