‘कागज 2’ का ट्रेलर देख रुआंसे हुए लोग, सतीश कौशिक ने अंतिम फिल्म में उठाया बड़ा मुद्दा

0
39

मुंबई : एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और स्मृति कालरा खास रोल में हैं. फ‍िल्‍म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. सतीश कौशिक का पिछले साल नौ मार्च को निधन हो गया था, जिसके बाद दर्शकों को उनकी अंतिम फिल्म ‘कागज 2’ का इंतजार था. यह फ‍िल्‍म सालभर के बाद दर्शकों के बीच रिलीज होने को तैयार है.

‘कागज 2’ के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म एक केस के जरिये नागरिकों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की बात कर रही है. फिल्म का मुख्य किरदार उस नेता के खिलाफ केस करता है, जिसकी रैली के चलते वह दुर्घटना की शिकार हुई अपनी बेटी को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाता. फिल्म में अनुपम खेर वकील के किरदार में पीड़ित पक्ष की बात को कोर्ट के समक्ष रखते हुए कहते हैं, ‘अगर पुलिस ने थोड़ी सी भी मदद की होती, तो रास्ता बन सकता था.’

फिल्म का ट्रेलर और सतीश कौशिक की एक्टिंग देखने के बाद लोग अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘बहुत अच्छी कहानी और सतीश सर, आपको मिस करेंगे.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘देश में जब भी धरने होते हैं, वह चाहे सड़क पर हो या जंतर-मंतर पर, उनसे एक नया नेता उभरकर सामने आता है.’ तीसरा यूजर इमोशनल होते हुए कहता है, ‘ऐसी फिल्म, जिसे बनाना जरूरी था. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और दिल के करीब भी है.’

सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि है फिल्म ‘कागज 2’
‘कागज -2’ को वीके प्रकाश ने निर्देशित किया है. शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन ने इसे निर्मित किया है. निर्माता रतन जैन ने एक बातचीत में कहा, ‘सतीश जी के साथ मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है. उन्होंने मेरी कंपनी के लिए एक फिल्म का निर्देशन किया और हमने साथ में कई फिल्मों का निर्माण भी किया. ‘कागज 2′ जैसी फ‍िल्‍म उनके दिल से जुड़ी रही है. यह फ‍िल्‍म मेरे प्रिय दोस्‍त को एक श्रद्धांजलि है.’

पंकज त्रिपाठी की ‘कागज’ भी आई थी खूब पसंद
रतन जैन ने आगे फिल्म के विषय पर लोगों का ध्यान दिलाया. वे बोले, ‘अपना रास्ता बनाने के लिए दूसरों का रास्ता न रोकें. राजनीतिक रैलियां और विरोध प्रदर्शन अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं, जिससे आम लोगों को असुविधा होती है.’ गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कागज’ को 2021 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक माना गया.