छत्तीसगढ़ में 2 दिनों तक शराब दुकान रहेगी बंद, ड्राई डे घोषित

0
108
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह दो दिन शराब दुकानें बंद रहेगी। राज्य सरकार की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश सात लोकसभा के अंदर्गत आने वाले जिलों में लागू होगा। निर्देश के मुताबिक 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित रहेगा। प्रदेश में तीसरे चरण में 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है।

यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी।

7 लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है। परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।