Jio अभी देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी जल्द ऐसा डिवाइस लाने वाली है जिससे आप फ्री में टीवी चैनल्स देख सकते हैं. इसके अलावा आप IPL का मजा भी फ्री में बड़ी स्क्रीन पर ले सकते हैं. हम यहां पर बात कर रहे हैं Jio Media Cable की.
Jio Media Cable की मदद से कंपनी कई DTH ऑपरेटर्स को टक्कर देने की तैयारी में है. Jio Media Cable एक छोटा सा डिवाइस है जिसको आपको अपने टीवी में लगाना है. ये डिवाइस पुराने टीवी या नए टीवी दोनों में लग सकता है.
इसको लेकर जानकारी सबसे पहले GyanTherapy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गई. इसमें इस स्ट्रीमिंग डिवाइस के काम को लेकर भी जानकारी दी गई. मार्केट में पहले Amazon Fire और Google Chrome जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइस हैं लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है.
Jio के इस डिवाइस से टीवी पर IPL के अलावा मूवीज और वेबसीरीज भी देखे जा सकते हैं. इसको आप नॉन-स्मार्ट या स्मार्ट किसी भी टीवी में लगा सकते हैं. इसके लिए आपको केबल मिल जाएगा.