नई दिल्ली : सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को भी इन दोनों कीमती धातुओं के भाव में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला। सोने का वायदा भाव 61 हजार के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी 76 हजार से ऊपर ट्रेड कर रही है। अमेरिका में उम्मीद से बेहतर महंगाई के आंकडों के बाद सोने-चांदी की कीमतों में यह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.55 फीसदी या 332 रुपये के उछाल के साथ 60,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली।
चांदी 76,000 के पार
बीते कुछ समय से चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में बंपर तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर गुरुवार दोपहर 5 मई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.64 फीसदी या 371 रुपये की उछाल के साथ 76,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इस तरह चांदी धीरे-धीरे अपने ऑल टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ रही है।
वैश्विक स्तर पर सोना
सोने की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार को अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.91 फीसदी या 18.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2043.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.63 फीसदी या 12.63 डॉलर की बढ़त के सारथ 2027.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 1.09 फीसदी या 0.28 डॉलर की बढ़त के साथ 25.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.32 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 25.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
सोना 15 और चांदी दे सकती हैं 30% रिटर्न
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस साल सोने और चांदी से बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान सोने की कीमत में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकती है। एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में सोने के भाव 66,000 रुपये से 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं, केडिया एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया के अनुसार इस वित्त वर्ष में चांदी 30 फीसदी तक रिटर्न दे सकती है।