नई दिल्ली. पिछले साल आई दिग्गज फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर वो कमाल कर दिखाया था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. अब विपुल अमृतलाल शाह ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा और निर्देशक सुदिप्तो सेन संग एक बार फिर एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. ‘द केरल स्टोरी’ की अपार सफलता के बाद अब ये तिकड़ी अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ पेश करने जा रही है. आज इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
फिल्म की पहली झलक में अदा शर्मा धमाकेदार अंदाज में नजर आई हैं. ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में एक्ट्रेस एक आईपीएस अफसर के किरदार में नजर आती हैं जो बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई करती हैं. उन्होंने देश के जवानों की क्रूरता से हत्या करने वालों के खात्मे का प्रण लिया है. फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस कहती नजर आती हैं कि जब बस्तर में नक्सली देश के जवानों को मार रहे थे, उस वक्त कुछ संस्थानों में उनकी मौत का जश्न मनाया जा रहा था.
धमाकेदार है टीजर
फिल्म के 1 मिनट 15 सेकंड लंबे टीजर में एक्ट्रेस बस्तर के नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की कसम खाते हुए बड़े शहरों में बैठे वामपंथियों के खात्मे की बात करती हैं. फिल्म के टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के तर्ज पर ही बनाई गई है. अदा शर्मा स्टारर और विपुल शाह द्वारा निर्मित ये फिल्म 15 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है.