धार्मिक कार्यक्रम के दौरान 120 फुट ऊंचा रथ गिरा, हजारों श्रद्धालु ले रहे थे भाग

0
16

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके अनेकल में शनिवार को एक धार्मिक समारोह में बड़ा हादसा होने से टल गया. सैड़कों वर्ष पुराने प्रसिद्ध मेले में भव्य रथ यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कई मीटर ऊंचे रथ का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया. अच्छी बात यह रही है कि रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु इसकी चपटे में आने से बच गए, क्योंकि सभी समय रहते उस जगह से हट गए थे. बताया गया है कि ग्रामीणों ने प्रसिद्ध हुस्कूर मद्दुरम्मा देवी मेले के लिए विशाल रथ बनाया था. हुस्कूर मद्दुरम्मा मेले तक पहुंचने के लिए रथ को बैलों और ट्रैक्टरों के माध्यम से खींचा जा रहा था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.