भानुप्रतापपुर में जारी है वोटिंग : ब्रम्हानंद बोले मुझे गिरफ्तार करना होता तो कर लिया जाता, सावित्री बाेलीं- मैं ही जीतूंगी क्योंकि…

0
334

कांकेर । भानुप्रतापपुर उप चुनाव में वोटिंग जारी है। दोपहर तक 50 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने पोलिंग बूथ में वोट डाला और मीडिया से बात की।

अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों के बारे में ब्रम्हानंद नेताम ने कहा- सभी इल्जाम झूठे हैं। ये कांग्रेस की साजिश थी जो जनता समझ चुकी है। मुझे आर्शीवाद देने जनता पोलिंग बूथ जा रही है। झारखंड की पुलिस द्वारा कार्रवाई के मामले में उन्होंने कहा यदि मुझे गिरफ्तार करना होता तो कर लिया जाता, अब तक।

मैं ही जीतूंगी
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा- लोगों का मुझे पूरा सपोर्ट मिल रहा है। लोगो ने यहां स्व मनोज मंडावी जी का काम देखा है क्षेत्र में विकास हुआ है इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं जीतूंगी।

भानुप्रतापपुर विधानसभा में 95 हजार 266 पुरूष मतदाता हैं। जबकि, 1 लाख 555 महिला मतदाता हैं। सिर्फ 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या अधिक है । भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 256 में से 82 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में है, जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आते हैं।