रायपुर जिले में कांग्रेस पूरी तरह साफ, सभी 7 सीटों में भाजपा की हुई जीत

0
147

रायपुर: रायपुर जिले की 7 सीटों पर भाजपा की हुईं जीत

रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट

रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत जीते

अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के इंद्र कुमार साहू जीते

धरसीवा से बीजेपी के अनुज शर्मा जीते

उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा जीते

आरंग से खुशवंत दास जीते

रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल जीते

रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू जीते

 

रायपुर में कुल 123 प्रत्याशी मैदान में

रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक कैंडिडेट रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा सीट में कुल 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।

रायपुर ग्रामीण सीट
रायपुर ग्रामीण से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में ही दिख रहा है। ग्रामीण सीट में 3 लाख 49 हजार 316 मतदाता है और 58.55 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

रायपुर उत्तर सीट
रायपुर उत्तर में इस बार कड़ा मुकाबला हो सकता है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही बागी मिलाकर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा और सावित्री जगत भी बड़े चेहरे हैं। यहां 2 लाख 2150 मतदाता है और 55.59 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

रायपुर दक्षिण सीट
रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस और बीजेपी से प्रत्याशी का ऐलान होते ही यह सीट हॉट सीट बन गई थी। इस सीट से 22 प्रत्याशी मैदान में है। रायपुर शहर दक्षिणी में 2 लाख 59 हजार 948 मतदाता हैं और 60.20 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

रायपुर पश्चिम सीट

रायपुर जिले की रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में है। हालांकि यहां भी सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है। यहां 2 लाख 91 हजार 538 मतदाता है और 55.94 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

आरंग सीट
आरंग सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। जिले की इस सीट पर सबसे कम 11 प्रत्याशी मैदान में है। यहां भाजपा और कांग्रेस में टक्कर का मुकाबला है। आरंग सीट में 2 लाख 31हजार 327 मतदाता है और 76.98 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

अभनपुर सीट
अभनपुर सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में है। इस सीट पर साहू वोटर्स ज्यादा है। 2 लाख 13 हजार 936 मतदाता वाली इस सीट में 83.44 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

धरसीवा सीट
धरसीवा सीट से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है। हालांकि यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी का ही दिख रहा है। लेकिन क्रांति सेवा के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल भी इस सीट से बड़ा चेहरा हो सकते हैं। इस सीट पर 2 लाख 34 हजार 663 मतदाता है। यहां 60.20 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।