रायपुर-दुर्ग हाइवे जाम, मिक्सचर ट्रक ने स्टूडेंट को कुचला, लोगों ने कर दिया बवाल

0
263

रायपुर। कुम्हारी इलाके में गुरुवार दोपहर हुए हादसे का असर शाम तक है। रायपुर और दुर्ग पर जाम लग गया है। एक मिक्सचर ट्रक ने स्टूडेंट को कुचल दिया। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने पहले तो चक्का जाम कर दिया। लोगों को पुलिस ने हटाया इसके बाद भी सड़क पर जाम के हालात हैं।

जानकारी के मुताबिक छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। जंजगिरी हायर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा खुशी साहू (15) साइकिल से जैसे ही जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची उसे ट्रांजिट मिक्सर मशीन ने टक्कर मार दी। छात्रा सड़क पर गिरी तो मिक्सर मशीन वाहन छात्रा के ऊपर से गुजर गया।

दुर्घटना स्थल पर चक्का जाम है। इसके चलते रायपुर की तरफ कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे और दुर्ग की तरफ भिलाई तीन तक वहानों की लंबी लाइन लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here