Narendra Modi

.RO NO...12879/18

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की बेटी मालती मैरी हैं बेहद क्यूट, एक्ट्रेस ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा!

0
269

नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती का चेहरा अक्सर छिपाती हुई नजर आती हैं. लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस बेटी के चेहरे दिखा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मालती मैरी का चेहरा नजर आ रहा है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऑफिशियली बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया है या वीडियो में गलती से चेहरा दिखाया गया है यह पता नहीं है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की बेटी की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थी, जिसमें उनके पति निक जोनस ने केविन और जो जोनस के साथ हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का खुलासा किया था. वहीं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई वीडियो में जोनास ब्रदर्स मंच पर कदम रखते हुए दिख रहे हैं. वहीं प्रियंका पहली लाइन में बेटी मालती मैरी के साथ बैठी दिख रही हैं और निक के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में मालती मैरी का चेहरा साफ देखने को मिल रहा है, जिसकी वीडियो वायरल हो गई है. जबकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनकी बेटी की तस्वीरें छा गई हैं. हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस ने यह वीडियो अनजाने में शेयर किया है या नहीं. पर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

कुछ घंटों पहले प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा अरे बेबी का चेहरा दिखा दिया.

दूसरे ने लिखा, आखिरकार बेबी की झलक दिखने को मिली. बेहद प्यारी है. तीसरे ने लिखा, यह फैमिली बेहद प्यारी है. ऐसे ही प्रिंयका के इस पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में 1 और 2 दिसंबर को ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसके बाद पिछले साल सरोगेसी के द्वारा बेटी के जन्म होने की बात फैंस के साथ शेयर की थी. जबकि साल 2023 की शुरुआत में एक्ट्रेस ने एक फैशन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में सरोगेसी के फैसले को लेकर अपना पक्ष फैंस के सामने रखा था.