रायपुर । छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई । उन्हें रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स की निगरानी में कवासी लखमा को रखा गया है फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों की माने तो कोंडागांव से रायपुर आते वक्त अचानक रास्ते में कावासी लखमा के सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया फिलहाल सामने आए जानकारी के मुताबिक दर्द सामान्य था। एहतियात के तौर पर लखमा अस्पताल में ही है।