दो मंजिला इमारत में धधकी आग, चीख-पुकार के बीच लोगों को सुरक्षित निकाला, करोड़ों का सामान खाक

0
242

जशपुर: जशपुर के कुनकुरी में इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में शनिवार रात भीषण आग लग गई. इस आगजनी में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी ही देर में काफी दूर तक फैल गई. हालांकि स्थानीय लोग और दमकल की टीम ने देर रात आग पर काबू पा लिया. शार्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.

घटना जशपुर जिले के कुनकुरी का है. यहां मेन रोड पर मुरारी लाल अग्रवाल का इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर का दुकान है. शनिवार देर रात शार्ट सर्किट के कारण दुकान में भीषण आग लग गई. देर रात लोगों ने दुकान के ऊपर से धुंआ उठते देखा. कुछ ही देर में आग चारो ओर फैल गई. दुकान से सटा हुआ है दुकान के मालिक का घर भी है. आग लगने की सूचना के बाद घर के सारे सदस्य घर से बाहर आ गए.

आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आस पास के दुकानों तक भी फैल गई थी. हालांकि दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में किसी तरह के जनहानी की कोई सूचना नहीं है. हालांकि आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया.