नई दिल्ली। भले ही गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन 2 फरवरी के बाद से दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. भारतीय वायदा बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोना करीब 1,700 रुपये प्रति दस ग्राम मे सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी की कीमत में 5,300 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम फ्लैट देखने को मिल रहे हैं. जानकारों की मानें तो 2 फरवरी को सोने के दाम ऑलटाइम हाई हाई पर पहुंचे थे, जिसके बाद से निवेशकों की ओर से मुनाफा वसूली की जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय सोने और चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
6 दिनों में 1,700 रुपये सस्ता हुआ सोना
- 2 फरवरी को सोना 58,847 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंच था.
- 9 फरवरी को कारोबारी सत्र के दौरान सोना 57,184 रुपये प्रति दस ग्राम के दिन के लो पर है.
- इसका मतलब है कि 6 कारोबारी दिनों में 1,663 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है.
- गुरुवार को सोना 57,238 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ ओपन हुआ था.
- जबकि एक दिन पहले सोना 57,215 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुआ था.
- मौजूदा समय यानी 11 बजकर 10 मिनट में सोना 36 रुपये की तेजी के साथ 57,251 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
चांदी 5,200 रुपये हुई सस्ती
- 2 फरवरी को चांदी 72,769 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर पहुंची थी.
- आज 9 फरवरी को चांदी 67,531 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दिन के लो पर गई.
- 6 कारोबारी दिनों में चांदी 5,238 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो चुका है.
- 9 फरवरी को चांदी 67,619 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुआ था.
- जबकि एक दिन पहले चांदी 67,633 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
- मौजूदा समय में चांदी 55 रुपये की गिरावट के साथ 67,578 रुपये पर कारोबार कर रही है.