Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 369 कोरोना मरीज मिले, 3 लोगों ने तोड़ा दम

0
228

छत्तीसगढ़ में एक फिर कोरोना पैर पसारता नजर आ रहा है। लगातार कोरोना में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 369 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 4,967 लोगों की सैंपल जांच हुई है। कोरोना से तीन लोगों ने दम तोड दिया है।

यहां देखें जिलेवार आंकड़े
आज सबसे ज्यादा धमतरी में 35 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायपुर में 34, दुर्ग में 29, राजनांदगांव में 25, बालोद में 16, बेमेतरा में 13, बलौदाबाजार में 17, महासमुंद में 10, बिलासपुर में 25, जीपीएम में 30, रायगढ में 24, सरगुजा में 21, कांकेर में 24 संक्रमित मिले हैं।