Narendra Modi

.RO NO...12879/18

रायपुर के स्टेडियम में श्रीलंका बांग्लादेश के साथ मैच का आगाज हुआ, दिलशान बने प्लेयर ऑफ द मैच

0
294

रायपुर। नवा रायपुर के क्रिकेट मैदान में मंगलवार को आगाज हुआ रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज का। यहां पहले श्रीलंका का बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू हुआ। इस मैच को श्रीलंका लिजेंड्स ने 70 रनों से जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने अर्धशतक भी बनाया। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 214 रनों का लक्ष्य दिया था। 143 रन ही बांग्लादेश की टीम बना पाई।

इसके बाद शाम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला जा रहा है। यहां पहला सेमीफाइनल मैच 28 सितंबर को होगा इसमें टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को 7.30 बजे होगा। इसके बाद 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

मंगलवार काे लोगों को एंट्री फ्री दी जा रही थी। इस वजह से थोड़ी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई। लोगांे को ये नहीं बताया गया था कि टिकट कहां से मिलेगा। स्टेडियम के बाहर लगे काउंटर से टिकट नहीं दिया जा रहा था। करीब 1 घंटे तक लोग भीतर जाने को लेकर परेशान हो गए। पुलिसकर्मियों से लोगों की तीखी बहस होती रही। इसके बाद अधिकारियों को अक्ल आई लोगों को ऐसी ही अंदर जाने दिया गया। हालांकि ये फैसला लोगों के परेशान होने से पहले भी लिया जा सकता था।

स्टेडियम के भीतर 5 से 6 हजार के आस-पास ही लोग नजर आए। माना जा रहा है कि इंडिया के मैच के दौरान ये भीड़ बढ़ेगी। स्टेडियम के अंदर 10 रुपए में मिलने वाला आलूचाप 25 रुपए में बेचा जा रहा था। बारिश की वजह से कुछ कुर्सियों पर पानी भी जमा हो गया था। भुट्‌टा 50 रुपए में बेचा गया।

मैच के दौरान इन चीजों पर है प्रतिबंध
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। यहां बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तम्बाकु, माचिस, लाईटर्स एवं ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाए जा सकते। यहां बॉटल, डिब्बे, टिफिन, कुर्सी-स्टुल, छाता, ब्लेड्स, स्कैट्स, बोर्ड, वाद्य यंत्र, अस्त्र, फटाखा, चाकु, कटार, तलवार, कैंची, कांटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर) कांच का कंटेनर, हैण्ड बैग, सुटकेस, लेडिज बैग, कागज का पैकेट, बैक पैक भी प्रतिबंधित है।

इसी तरह भड़काउ/संकट पैदा करने वाले संकेत, लैपटॉप, हैण्डीकेम कैमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट, परफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोडकर), पेन/पेंसिल, फुग्गे, खेलने वाले गेंद, लकड़ी की लाठी, हॉकी स्टीक्स, झण्डा, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो तेज आवाज करने वाले, प्रचार उत्पाद सामग्री, सिक्के और पालतू जानवर नहीं ले जा सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here