महादेव सट्टा ऐप के मामले में नीतीश दीवान को 3 दिन के लिए भेजा गया जेल

0
41

रायपुर: छग के बहुचर्चित सट्टा कारोबार महादेव एप में आनलाइन सट्टा बुक चलाने और खिलाने के मामले में शामिल भिलाई वैशाली नगर के नीतीश दीवान को आज शनिवार को ईडी (ed) ने रायपुर की विशेष न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए नीतीश दीवान को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । 26 फरवरी को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीतीश दीवान पर महादेव एप की रिकवरी और लेखा जोखा समेत एप प्रमोटर सौरभ के बाद भाई के साथ मिलकर बॉलीवुड के आईफा अवार्ड में एप के प्रमोशन के साथ ही एप के सक्सेस पार्टी में शामिल हुए फिल्मी सितारों को नगदी पैसे लेन देन का आरोप है।

पुलिस ने महादेव सट्टा एप्प के संचालन में नीतीश के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। दीवान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत (ed) ईडी ने 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था जो महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकार का करीबी था। एक के बाद एक परत दर परत महादेव एप का मामला खुलता जा रहा है और पुलिस को कई गोपनीय जानकारियाँ मिल रही है जिसके आधार पर अन्य संलिप्त आरोपियों तक पहुँचने के लिए प्रयास किया जा रहा है ।