Narendra Modi

.RO NO...12879/18

बस्तर फाइटर ट्रेनिंग ले रहे जवान की मौत, दौड़ते हुए गिरा था मैदान में फिर दम तोड़ा

0
320

रायपुर । बस्तर फाइटर बनकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का सपना उसकी आंखों में था। परिवार खुश था कि बेटे की सरकारी नौकरी लग गई। मगर अब परिवार में मातम है। दरअसल बस्तर फाइटर ट्रेनिंग के दौरान जवान की मौत हो गई।

बीजापुर जिले में बस्तर फाइटर्स फोर्स के एक प्रशिक्षु जवान मैदान में दौड़ लगा रहा था। इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद खून की उल्टियां करने लगा था। कुछ देर बाद जवान ने दम तोड़ दिया।

जवान कोंडागांव का रहने वाला बताया गया है। उसका नाम मुन्नालाल पोयाम (24) है। मुन्नालाल, बीजापुर जिले के धनोरा स्थित CAF कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था।