बिलासपुर रेलवे स्टेशन में किन्नरों ने उतार दिए कपड़े, RPF जवानों के साथ हुआ बवाल

0
295

बिलासपुर । किन्नर और RPF जवान के बीच मारपीट का मामला बवाल की शक्ल ले चुका है। बुधवार को किन्नर को ट्रेन में यात्रियों को परेशान करते पकड़ा गया, इसका विरोध करते हुए स्टेशन परिसर में ही किन्नर ने अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकत करते हुए जमकर उत्पात मचाया।

खबर है कि इसके बाद RPF जवान ने इनकी पिटाई कर दी। किन्नर को कूटने वालों में कुछ अफसर भी थे। रेलवे सुरक्षाबल बिलासपुर की टीम किन्नर ड्राइव के विरोध में पिछले दो दिन से अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। बुधवार दोपहर RPF ने आधा दर्जन से अधिक किन्नरों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्हें RPF दफ्तर लेकर आ गई। इस दौरान उनके गुरु महिला किन्नर रजिया अपने साथ 5-6 किन्नरों को लेकर वहां पहुंच गई। उनका कहना था कि किन्नरों को ट्रेनों में चढ़ने दिया जाए और गिरफ्तारी और कार्रवाई अभियान ना किया जाए। RPF ने जब उसकी बात नहीं सुनी तब वह अपने कपड़े उतार दिए, अब रेलवे प्रशासन से किन्नर RPF जवान और अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ रेलवे मजिस्ट्रेट ने किन्नरों को बवाल न करने की समझाइश दी है।