Narendra Modi

.RO NO...12879/18

कांग्रेस का भाजपा पर करारा हमला: कांग्रेसी बोले- PM मोदी रमन सिंह के कार्यकाल में घोटालों पर क्यों हैं मौन, कब होगी जांच?

0
125

रायपुर. कांग्रेस ने पीएम के दौरे पहले रमन सरकार हुए घोटाले की लिस्ट जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है. पीसीसी संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा के कई नेता बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. केंद्रीय नेताओं का दौरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 7 जुलाई को आने वाले हैं. पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन हैं. अडानी के मामले में पीएम मौन हैं. डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में घोटालों पर भी मौन हैं.

आगे सुशील आनंद ने कहा, हमारी मांग है कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों की जांच कराने के निर्देश दें. रमन सरकार में घोटाले की जांच कराने के निर्देश दें. रमन सरकार में कई घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. रमन सरकार में हुए घोटाले की ईडी जांच कब होगी ? नान घोटाले की जांच कब होगी ?