रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 02 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित कीं, जिनका परिणाम आज जारी कर दिया गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी।
इंटर में महक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। वहीं कोपल ने दूसरे स्थान पर रहीं, उन्होंने 97.00 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
हाई स्कूल के टॉपर
जशपुर की रहने वाली सिमरन शब्बा ने 600 में 597 यानि 99.50 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है।
दूसरे नंबर पर गारियाबंद की होनिसा 98.83 फीसदी रहीं हैं।
श्रेयांश कुमार यादव 98.33 फीसदी अंको के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
चौथे पर क्रमश: राहुल 98.17 प्रतिशत, डॉली साहू, अंशिका, अर्पिता रहे हैं।
10वीं में सिमरन शब्बा, 12वीं में महक अग्रवाल रहीं टॉपर
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें महक अग्रवाल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कुल 34 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया है।
इंटर में 80.74 फीसदी बच्चे हुए पास
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.74% रहा है।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाएं।
होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।
रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा 10वीं का रिजल्ट
इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं का परिणाम 75.64 प्रतिशत दर्ज किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट में मामूली वृद्धि देखने को मिली है।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
उत्तीर्ण होने की दर 75.61% है, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर है। 34.07% छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।