यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने यात्रियों को फिर किया निराश, छत्तीसगढ़ से चलने वाली 19 ट्रेनें रद्द

0
26

बिलासपुर। रेलवे विभाग से इन दिनों लगातार ही ट्रेन कैंसिल की खबर सामने आ रही है। वहीं इस बीच रेल यात्रियों के मुश्किलें कम होने के नाम ही नहीं ले रही है। ही ऐसे में इस दौरान लगातार ही ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। बतादें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है। वही एक बार फिर रेलवे विभाग ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 19 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अकॉर्डिंग लॉन्चिंग के कार्य चलने के कारण 14 से 17 अप्रैल तक रद्द किया गया है। जिससे यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।

इस वजह से रहेगी रद्द

दरअसल भारतीय रेलवे ने दक्षिण-पूर्व-मध्य-रेलवे के लगभग 19 गाड़ियों को इस दौरान फिर से रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गर्डर लॉन्चिंग के चलते ट्रेन 14 से 17 अप्रैल तक यह गाड़ियां रद्द रहेंगी। इसके साथी ही इन गाड़ियों के रद्द होने के चलते यात्रियों को प्रभावित करेगी। सूत्रों में मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मण्डल के अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सिलयारी और मांढर के रेलवे स्टेशनों के बीचों बीच गर्डर लॉन्चिंग के कार्य किए जाएंगे। जिस वजह से 14 से 17 अप्रैल के बीच लगभग 19 गाड़ियों को रद्द का दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को इस दौरान रद्द किया है।