नई दिल्ली. जापान के हिरोशिमा शहर में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी भी अन्य नेता के मुकाबले कहीं अधिक है. एक सर्वे की मानें, तो सिर्फ चार देशों के शीर्ष नेताओं की अनुमोदन रेटिंग ही 50 प्रतिशत से अधिक है और उनमें भी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सबसे ऊपर हैं, जिनकी रेटिंग 78 फीसद है. अन्य तीन नेताओं में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के नाम शामिल हैं.
दरअसल, अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने हाल ही में एक सर्वे किया था, जिसके अंतर्गत 22 देश शामिल थे. सर्वे में यह सामने आया कि जापान के हिरोशिमा में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में इस बार लोकप्रिय नेताओं की तुलना में अलोकप्रिय नेताओं की संख्या ज्यादा है.