मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. मनु, एलिमिनेट होने से पहले दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. 22 वर्षीय मनु भाकर का यह ओलंपिक्स में पहला मेडल है. मनु, ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं.
भगवद गीता से ली प्रेरणा
मनु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के बाद बताया कि उन्होंने भगवद गीता पढ़ी है और उसी से प्रेरणा लेकर वे मेडल जीतने में सफल रही हैं. याद दिला दें कि मनु भाकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में पिस्टल में तकनीकी खराबी के कारण मेडल नहीं जीत पाई थीं.
सीएम साय ने दी बधाई
सीएम साय ने एक्स पर लिखा की पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। निश्चित ही यह समूचे भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। मनु को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।