रमेश बैस का करियर खत्म या नई शुरुआत होगी ? महाराष्ट्र राज्यपाल पद से हटाए गए, कोई नया जिम्मा नहीं

0
49

रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे रमेश बैस को हटा दिया गया है। सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया गया है। बैस को कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इससे अब चर्चा तेज है कि बैस का करियर खत्म हो गया या फिर ये किसी नई शुरुआत का इशारा है। रायपुर  से सात बार सांसद रहे रमेश बैस महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल बने थे।
महराष्ट्र से पहले बैस झारखंड के राज्यपाल थे।

पदभार संभालते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने काले रंग का सूट पहना।
पदभार संभालते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने काले रंग का सूट पहना।

पूर्वोत्तर से पश्चिम पहुंचे हैं बैस

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी शुरू होने के साथ ही रमेश बैस के राजनीति की दूसरी पारी शुरू हुई थी। 2019 में रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया । यह पूर्वोत्तर का राज्य जहां वे दो साल रहे। जुलाई 2021 में बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया। वहां झामुमो गठबंधन की सरकार में बैस की भूमिका ने कई टकराव और विवाद भी खड़े किए।