आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

0
37

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले एक सप्ताह से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में धूप नहीं निकली है। बादल छाये हुये है और रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, बलौदाबाजार में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। इन जिलों के लिए के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश अगले 24 घंटे के दौरान हो सकती है।