नई दिल्ली: करवाचौथ के मौके पर महिलाओं ने अपने-अपने पतियों के लिए व्रत रखा। लेकिन गाजियाबाद में अलग तरह का मामला सामने आया। वहां एक मॉल में एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को करवाचौथ की शॉपिंग करवा रहा था। तभी पत्नी कुछ अन्य महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गई। फिर तो मॉल में ही मजमा लग गया। पत्नी और उसके साथ आईं महिलाएं पति और उसकी गर्लफ्रेंड पर बरस पड़ीं। मॉल में खूब लात-घूसे चले और जमकर हंगामा हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणियां कीं। ज्यादातर लोगों ने कहा कि पति ने गलती की है, उसकी तो जमकर धुनाई होनी चाहिए। हालांकि कुछ लोगों ने कानून और हवाला दिया। किसी ने यह भी कहा कि गर्लफ्रेंड को नहीं पीटना चाहिए।
पतियों को संपत्ति क्यों समझती हैं पत्नियां?
सोशल मीडिया ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि आखिर महिला को क्या हक है कि वह पति को अपनी संपत्ति समझे? उसने कहा, ‘आखिर महिला, पुरुष पर अधिकार क्यों जमाती है? वह पत्नी की अनुमति के बिना भी अपनी यौन इच्छाओं पूरी कर सकता है।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा कि व्यभिचार (अडल्ट्री) तो कानूनी है।’ दरअसल, ये दोनों सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2018 में दिए गए उस आदेश की तरफ इशारा कर रहे हैं जिसमें सर्वोच्च अदालत ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 497 को गैर-संवैधानिक करार दे दिया था। यह धारा व्यभिचार यानी अडल्ट्री के लिए थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था।
ऑनलाइन ऑर्डर कर लेती तो यह नौबत नहीं आती
एक यूजर ने तो यह पूछ डाला कि अगर इतने ही कन्फ्यूज्ड हैं तो फिर शादी क्यों की? कुछ लोगों ने तो इस मार-पीट पर चुटकी भी ली। एक ने लिखा, ‘इस महंगाई के जमाने में दो-दो को मेंटेन कैसे कर लेते हैं लोग?’ एक अन्य यूजर ने कहा कि करवाचौथ पर खरीदारी ही करनी थी तो ऑनलाइन ऑर्डर कर लेती।एक अन्य यूजर ने इमोजी के साथ लिखा,’ खरीदारी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे ही शादीशुदा लोगों ने आजकल सिंगल लोगों को रहना दुर्लभ कर दिया है।’
90% लोग ऐसे ही हैं?
एक यूजर ने तो यहां तक दावा कर दिया कि ’90 प्रतिशत ऐसे ही हैं, बस ये साबह पकड़े गए बेचारे।’ एक यूजर ने कहा कि दोनों तीन साल से अलग थे तो फिर यह ड्रामा क्यों? जब किसी ने सवाल किया कि तीन साल से अलग रह रहे थे, यह कैसे पता चला तो उन्होंने बताया कि इसी वीडियो में लाल टीशर्ट पहनी लड़की बोल रही है कि मेरी बहन को तीन साल से छोड़ रखा है। कुछ यूजर ने यह भी कहा कि लात-घूंसे बरसा रहीं तीन-चार महिलाओं में पत्नी कौन है पता ही नहीं चल रहा।