रायपुर । ED की कार्रवाई के बाद पहली तस्वीरें सामने आई हैं। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से नोटों की तस्वीरें जारी की गई हैं। अवैध लेन-देन में इस्तेमाल रुपयों के बड़े-बड़े बंडल तस्वीर में दिख रहे हैं। इस मामले को ED कोल घोटाला बताया है। इनके पास से कैश मिला उसे गिनने में दिनभर का वक्त लगा, कई कैश मशीनें मंगवाई गईं। एक आलमारी तो पूरे रुपयों से भरी थी, जिसे देखकर अफसर भी हैरान थे।
ED ने आधिकारिक तौर पर बताया कि तलाशी अभियान में बेहिसाब नकदी, सोना और गहनों के रूप में लगभग 6.5 करोड़ रुपये जब्त किए। ED ने अपनी तरफ से पुष्टिक करते हुए कहा है कि IAS समीर विश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को रायपुर की विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में 21 अक्टूबर तक रिमांड पर ED को सौंपा है। इनसे पूछताछ जारी है। गुरुवार काे ही अदालत ने रिमांड का आदेश जारी कर दिया था।