तो बदले जा सकते हैं C.G कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मरकाम की हो सकती है छुट्टी

0
512
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा है। कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को बदला जा सकता है। कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने पदाधिकारियों को बदल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पूरी टीम को फिर से नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश में है ।

यह भी बड़ी वजह है कि कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बना दिया गया और पीएल पुनिया जैसे वरिष्ठ नेता की छुट्टी कर दी गई । अब अगला नंबर मोहन मरकाम का बताया जा रहा है जनवरी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन भी होने जा रहा है। तमाम राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे माना जा रहा है कि इसके आसपास ही प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है । मरकाम की हटाए जाने की संभावना प्रबल दिख रही है, उनका कार्यकाल भी जल्द खत्म होने वाला है।