रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सबसे महत्वाकाक्षी महतारी वंदन योजना 1 मार्च से पूरे प्रदेश में जारी हो जाएगी. जिसके तहत महिलाओं को हर माह 1000 रुपये सीधे खाते में भेजे जाएंगे. इसकी पहली किस्त अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मिलेगी. बता दें कि महतारी वंदन योजना के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक यदि महिला लाभार्ती के पास मोबाइल नहीं है तो वो इसकी जगह राशन कार्ड की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से जमा कर सकती है. इसके साथ ही महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास विवाह पंजीयन दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है.
हर माह मिलेंगे 1000 रुपये
बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की शादीशुदा महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह यानी सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार करेगी. ये लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की निवासी है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
– महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन फ्री होगा.
– ऑनलाइन आवेदन जमा करने लिए https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
– इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाइल एप पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है.
– इस योजना के लिए आवेदन 05 फरवरी से लिए जाएंगे.
– आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी.
महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से महतारी वंदना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 सहायता राशि प्रदान की जाएगी.