रायपुर । कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन इस बार 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अधिवेशन तीन दिन का होगा और 24, 25 तथा 26 फरवरी को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होगा। यह अधिवेशन कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद हो रहा है। कांग्रेस संविधान के अनुसार अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। कार्यसमिति की जगह अभी संचालन समिति काम कर रही है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि सात सितंबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा इसी महीने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हो जाएगी। उसके बाद पार्टी ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाने के साथ ही पूर्ण अधिवेशन की भी तैयारी करेगी। खबर है कि अधिवेशन में, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी रायपुर आ सकते हैं।