Advertisement Carousel

सुनील सोनी ने ग्रामीणों काे दी सौगात, जल जीवन मिशन की पानी टंकी और पाइप लाइन का भूमि पूजन

0
195

 

Narendra Modi

रायपुर । अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत मंदलोर, उमरपोटी , खोला, ठेलकाबांधा गांव के लोगों की सालों से चली आ रही समस्या अब दूर होगी। ये समस्या है पीने के पानी की।

रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने इन गांवों का दौरान किया। ग्रामीणों से मुलाकात की। लोगों की जरुरत को ध्यान में रखकर यहां जलजीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी व पाईप लाइन का भूमिपूजन किया।

PM आवास की मांग कर रही जनता
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास का काम अटक गया। इस पर राजनीतिक चर्चाएं भी हुईं, मगर बहुत से गरीब परिवारों को इस योजना के तहत मकान नहीं मिल सका। लोगों से मुलाकात के दौरान सांसद सोनी ने बताया कि कांग्रेस की राजनीतिक इच्छा ही नहीं थी कि लोगों को मकान मिलें, ये बात अब जनता भी समझ रही है। आने वाले समय में प्रदेश में इस मुद्दे पर भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी।