रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्री कल से दो दिनों तक रायपुर आईआईएम में एक छात्र की तरह सुशासन से लेकर मीडिया प्रबंधन तक का पाठ सीखते नजर आएंगे। रायपुर आईआईएम को इस काम के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। आईआईएम ने देश और दुनिया से अपने अपने क्षेत्र में ख्यातिनाम बन चुके विशेषज्ञों को बतौर इन मंत्रियों के टीचर, आमंत्रित किया है। कार्यक्रम की शुरूआत कल यानी 31 मई की सुबह पौने 9 बजे से होगी। दो दिनों तक इन मंत्रियों का पूरा का पूरा दिन अलग अलग पाठ सीखते गुजरेगा।
मंत्रियों की इन क्लासेस को चिंतन शिविर का नाम दिया गया है। 31 मई को दीप प्रज्जवलन के बाद जम्मू कश्मीर के गवर्नर रह चुके छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस बी वी आर सुब्रह्मण्यम पहली क्लास लेंगे। विषय होगा- विकसित छत्तीसगढ़, 10 वर्षों का वीजन। स्वास्थ क्षेत्र के नए ट्रेंड और चुनौती की जानकारी आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर राजेश चांदवानी देंगे। प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग पर IIM धनबाद के प्रोफेसर शिव शंकर राय और भारत सरकार एडिशनल सचिव संजय लोहिया क्लास लेंगे। इनके अलावा, कुशल वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन, अधोसंरचना, सुशासन, कृषि , शिक्षा, से लेकर प्रौद्योगिकी एवं डेटा विश्लेषण, कन्वर्जेंस से परिवर्तन और संचार एवं मीडिया प्रबंधन तक का पाठ प्रदेश के मंत्री सीख सकेंगे।