Narendra Modi

.RO NO...12879/18

छेरछेरा पर सुबह-सुबह कारोबारियों के घर पहुंच गए इनकम टैक्स के अफ़सर, छत्तीसगढ़ में बड़ी IT रेड

0
235

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग भिलाई एक साथ सुबह सुबह अचानक इनकम टैक्स की रेड पड़ी इन हिस्सों में रहने वाले बिल्डर होटल कारोबारी, फाइनेंस कारोबारियों के घर इनकम टैक्स के अफ़सर पहुंचे। शुक्रवार को प्रदेश में स्थानीय त्यौहार छेरछेरा मनाया जा रहा है और इस बीच किस बड़ी आईटी रेड ने कई तरह की सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

इनकम टैक्स की सेंट्रल टीम सीआरपीएफ फोर्स अपने साथ लेकर पहुंची है । छापे की इस कार्रवाई को 100 से अधिक अफ़सर अंजाम दे रहे हैं अलग-अलग टीमें बनाकर 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा गया है इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपए के टैक्स की हेर फेर की खबर मिली थी जिसकी जांच की जा रही है।

इनके घर पड़ा छापा
रायपुर में आरके रोडवेज स्वास्तिक ग्रुप दुर्ग भिलाई के फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैद्य बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर, स्वस्तिक ग्रुप में, रोजबे रिजॉर्ट के आशीष अग्रवाल जगदीप बंसल सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर और सुनील साहू नाम के कारोबारी के यहां आयकर की टीमें जांच कर रही हैं