Advertisement Carousel

रायपुर के डूमरतराई मार्केट में लिफ्ट में फंसने के कारण हुई युवक की मौत

0
264

रायपुर: राजधानी रायपुर में लिफ्ट में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई थोक बाजार की है। लिफ्ट में फंसे मृत युवक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

Narendra Modi

जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रकाश यादव डूमरतराई थोक बाजार के दुकान नंबर 52 में काम करता था। प्रकाश सुबह 9 बजे दुकान आया था। युवक लिफ्ट में माल लोड ऊपर की मंजिल से नीचे ला रहा था। इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और चलती लिफ्ट के नीचे आ गया।

इससे उसके दोनों पैर लिफ्ट में फंस गए। युवक ने लिफ्ट से निकलने का काफी प्रयास कि। इस दौरान युवक के शरीर में फ्रैक्‍चर हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। लिफ्ट में फंसे मृत युवक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि संबंधित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पहले मामले की जांच होगी। प्रारंभिक तौर पर जानकारी के अनुसार युवक लिफ्ट से उतर रहा था तो उसी दौरान ऊपर गई और जिसकी चपेट में आ गया उसकी मौत हो गई।