जगदलपुर : बस्तर जिले के रेखाघाटी कैंप में पदस्थ टुंडेर निवासी आरक्षक नेवरु बेंजाम (32) की गुरुवार सुबह लगभग 4:30 बजे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ मारिकोडर गांव गए हुए थे। सामाजिक कार्यक्रम स्थल के पास ही हमलावरों ने उन्हें गोली मारी। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि उन्हें पहले धमकी मिल चुकी थी। हालांकि पुलिस इस तरह का कोई दावा नहीं कर रही है। एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामला रंजिश का भी हो सकता है।