Advertisement Carousel

एक्सीडेंट की वजह से ड्राइवर के शरीर में घुसी रॉड, केबिन में बैठे-बैठे जिंदा जल गया

0
252

मुंगेली । रायपुर बिलासपुर हाइवे पर एक हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। ये मौत इतनी दर्दनाक थी कि हादसे के शिकार ट्रक में फंसा ड्राइवर जिंदा ही जल गया। एक्सीडेंट शुक्रवार को मंंुगेली के पास हुआ है।

Narendra Modi

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से कोयला लेकर ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सरगांव के पास ही नेशनल हाईवे पर स्पंज आयरन से लदा ट्रक भी खड़ा था। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कोयले से भरे ट्रक के ड्राइवर ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खड़ी गाड़ी से लोहे के रॉड निकलकर पीछे गाड़ी के चालक के शरीर के अंदर घुस गया।

ट्रक में कोयला भरा होने की वजह से आग लग गई। ड्राइवर बाहर नहीं आ सका। ट्रक उसकी चिता बन गया। जिस ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है, उसका नाम संदीप कुमार साहू था, जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी तहसील का रहने वाला था।