रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी के साथ कई किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। वो भारत जोड़ाे यात्रा अभियान में शामिल होेने शुक्रवार को सुबह 6:45 बजे कोल्लम गए। इस यात्रा में सीएम बघेल राहुल गांधी के साथ 12.5 किलोमीटर चलेंगे।
कांग्रेस के नेताओं का इसके बाद समुद्र के किनारे नींदकरा में काजू श्रमिकों, काजू उद्यमियों, ट्रेड यूनियन और RSP तथा फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा का कार्यक्रम है।
adb6iz